Wednesday, January 23, 2019

तूफान (मु )

तूफान (मु )
तूफान केवल तेज वायु,
अति वर्षा  ही नहीं,बल्कि
विचारों की क्रांति भी
तूफान है,
हमारे मत,
हमारे कारण पद
हमारो कारण कर,
हमारे प्रतिनिधि  सांसद
हमारे प्रतिनिधि  वैधानिक
जब वादा पूरा नहीं करते,
पिछले चुनाव की वचन न पालन करते
वही वादा  फिर करते हैं नयी सी
उनके वाग्जाल  में न फँसना, फँसाना की क्रांति भी तूफान.
भारतीय  जब चुनाव के बाह्याडंबर
रिश्वत, काले धन, भ्रष्टाचार  को
जडमूल नष्ट करने की
क्रांति का तूफान न करते,  करवाते
तब तक दस लोगों के यहाँ
खोज  फल खबर के अनुसार
भारत की गरीबी  दूर होती.
सोचो विचारो गरीब, मध्य वर्ग के
वोट ही शासक का निर्णय करते.
विचारों का तूफान की जरूरत है.
स्वरचित स्वचिंचक यस. अनंतकृष्णन जी.

No comments:

Post a Comment