कसौटी
------------
एस . अनंत कृष्णन, चेन्नई
7-11-25
++++++++++
कसौटी एक काला पत्थर,
स्वर्ण की असली-नकली
जानने का उपयोग।
अब वह एक मुहावरा बन गया।
अध्यापक छात्रों को
परीक्षा की कसौटी पर देखते हैं।
माता पिता अपने बच्चों के चाल-चलन का कसौटी पर कसकर देखते हैं।
मिलावट का पता कसौटी पर कसकर देखने से चलता है।
अदालत में न्यायाधीश
गवाहों को कसौटी पर कसकर देखते हैं।
खेद की बात है कि
चुनाव में मतदाता,
सांसद विधायक की ईमानदारी की कसौटी पर
कसकर चुनने में
अक्सर भूल करते हैं।
धन की कसौटी पर कसना सही नहीं है।
अंक ही छात्रों की कसौटी है,
पर जाति की कसौटी पर
कसना सही नहीं है।
देश भक्ति, सत्य की कसौटी पर कसकर
जन प्रतिनिधि चुनना
देश की भलाई है।
No comments:
Post a Comment