Search This Blog

Tuesday, September 22, 2020

 हमारी मिलजुलकर यात्रा कितने घंटे ?

यह सवाल साधारण या असाधारण ?

एक बस की यात्रा ,दो सीट दो व्यक्ति का। 

एक व्यक्ति बीच में एक थैली रखी है। 

अतः दुसरे को बैठना मुश्किल।

अगले सीट वाले ने कहा आप क्यों

 थैली उठाने को 

नहीं कहते ?

तब उसने कहा -थोड़े समय की यात्रा ?

इसमें क्यों लड़ाई -झगड़ा ?

थोड़े समय की यात्रा ?

हमारे सह मिलन ,कुटुंब की यात्रा 

सह यात्रा ,दोस्तों के साथ मिलना -जुलना 

कितने साल तक ?

चंद साल की यात्रा,

पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा  एक यात्रा। 

वे दोस्त साथ नहीं आते। 

छठवीं  से बारहवीं तक बस वे दोस्त 

कालेज तक नहीं आते। 

सोचा इस चंद समय ,चंद  साल  की यात्रा में 

कितनी दोस्ती ,कितनी दुशानी  ,

कितना प्रेम ,कितना नफरत ,

ईर्ष्या ,लालच ,भ्रष्टाचारी ,ठग 

यात्रा सत्तर साल तक ,भाग्यवान रहते तो सौ साल तक 

अस्थायी जीवन ,चंद साल की यात्रा। 

भला करो ,भला सोचो ,हानी न करो 

ऐसे जीवन कौन बिताता ?

एस। अनंत कृष्णन

No comments:

Post a Comment