Search This Blog

Thursday, September 17, 2020


बूढ़े की रक्षा 

 देखिए ईश्वर उस बुड्ढे की

 जान बचाने अपने 

एक प्रतिनिधि 

भेजा है।

वह चाहें तो रक्षक।

चाहें तो भक्षक।

कोराना आतंक,

बचने सरकार सज्जनों का ऐलान।

न मानेंगे ,तो प्राण 

पखेरु उड़ने तैयार।

आत्मा में परमात्मा 

परमात्मा परमेश्वर रूप।।

देवेन मनुष्य रूपेण।

स्वरचित स्व चिन्तक

यस. अनंत कृष्णन। चेन्नैक

No comments:

Post a Comment