Sunday, October 11, 2020

सात संख्या

 काव्य मराथान में आज सातवां दिन।

प्रसिद्ध कवि, गायक,मंच संचालक,मुरली वादक श्री ईश्वर करुण द्वारा प्रेरित नामोदित मैं  अनंत कृष्णनअपनी सातवीं कड़ी लिख रहा हूं।

++++++++++++++++++

सात संख्या के महत्त्व अति विशेष जानिए

 एक जन्म में सीखी शिक्षा 

सात जन्मों तक साथ देगी,।

तो सीखिए बगैर कसर करके, 

सीखने के बाद उनका अक्षरशः पालन कीजिए।

 कछुए समान अपने पंचेंद्रियों को काबू में रखिए।

सात जन्मों तक सुखी रहिए।।

सप्त कन्याओं के नाम ब्रह्मि,वराही,कौमारी,महेश्वरी,इंदिरानी, वराही,चामुंडीश्वरी नाम लेने से होगा लाभ।

सप्त ऋषि परंपरा ,सप्त ऋषियों के नाम,सप्त ऋषि मंडल

सप्त सागर,सप्त लोक सात संख्या का विशिष्ट महत्त्व।

वशिष्ट, विश्वामित्र,कण्व,भारद्वाज,अत्रि,वामदेव,शौनिक

सनातन धर्म के गोत्र प्रसिद्ध।सात संख्या का महत्त्व ।

सप्त गिरीश्वर श्री वेंकटेश्वर कलियुग देव ,

सात संबंधित देश,देवी, ऋषियों-मुनियों के स्मरण

सात जन्मों का संकट मोचन,जानिए, समझिए,समझाइए।

स्वरचित स्वचिंतक एस.अनंतकृष्णन,चेन्नै।






















 

No comments:

Post a Comment