Search This Blog

Sunday, October 18, 2020

माँ का विभिन्न रूप

 


बार बार ममता ,माँ
आज मैँ अमेरिका माँ
जिनको प्रत्यक्ष देखा
आँसू बहने लगा.
एक लड़का बाहर खड़ा था.
अंदर से एक महिला आयी ,
उनसे बातें की ,वह उदास था ,
महिला भी उदासिन थी.
तब मेरे बेटे से पुछा तो
उसने कहा वह उस लड़के की माँ है
वह माँ से मिलने आया है ,
उस महिला ने दूसरी शादी कर ली
वह पिताजी के साथ रहता है ,
उसके पिता की भी शादी ह गयी
लड़का महीने में एक बार मिलने आता
यह अमेरिका माँ भली ,
कुंन्ती से और कबीर की माँ से
मिलती और बातें करती
माँ के विभिन्न रूप .बार बार
माँ ममता शीर्षक निर्दयी माँ अनेक
उनका भी उल्लेख करना आवश्यक
स्वरचित स्वचिंतक यस अनंतकृष्णन

No comments:

Post a Comment