रेत के टीले
एस . अनंतकृष्णन, चेन्नई
+++++++++++++++
रेत प्रधान धरती,
रेतीले रेगिस्तान
हवा के बहने से मिट्टी के टीले।
पुल पर दोनों ओर मिट्टी के टीले।
श्मशान में मिट्टी के गोद
शव गाड़ने के बाद मिट्टी के टीले।
बीज बोने के बाद मिट्टी के टीले।
पौधै लगाने के बाद
मिट्टी के टीले।
कुएँ खोदने के बाद
वहाँ कीचड़ मिट्टी के टीले।
बुनियाद के लिए
खोदने के बाद
कीचड़ मिट्टी के टीले।
बोरवेल खोदने के बाद
मिट्टी के टीले।
कोयले, स्वर्ण, हीरे के खान खोदते खोदते मिट्टी के टीले।
नदी के बहाव में मिट्टी के टेले।
भिड के अंडे देने
छोटे छोटे मिट्टी के ठेले।
दीमक के बिल के टीले
दर्जी में मिट्टी के टीले के अनेक रूप।
कुएँ, झील, तालाब में
भरे मिट्टी के खोदने से मिट्टी के टीले।
मिट्टी में समा है
संडे फल पौधै पत्ते
मृत्यु जानवर मनुष्य।
सब के सब मिट्टी में मिलकर टीले बन जाते हैं।
मिट्टी में समा जाना,
मिट्टी में पलना जीना
धरती का धर्म है।
हवा में उड़ने वाले रेत चट्टान या अन्य रोक के कारण केला बनते हैं।
No comments:
Post a Comment