Search This Blog

Wednesday, October 15, 2025

मिट्टी का दिया

 



🌼 मिट्टी का दिया 🌼

— एस. अनंतकृष्णन, चेन्नई (तमिलनाडु हिंदी प्रेमी प्रचारक)
दिनांक: 16-10-25


मिट्टी का छोटा सा दिया,
सृष्टि का पहला उपहार।
सभ्यता की पहली किरण,
मानवता का आधार॥

अंधियारे को दूर भगाए,
ज्ञान-ज्योति जलाए।
बिजली के आने से पहले,
सबको राह दिखाए॥

पतंगों का प्यारा साथी,
पर खतरा भी उसकी जान।
फिर भी जग को देता उजाला,
यही तो उसका मान॥

दीपावली में घर-घर सजता,
लाखों दीप जलें।
बच्चों के संग खुशियाँ बाँटे,
हर कोना दपदप जले॥

जब बिजली रूठे रानी,
दिया फिर काम में आए।
मिट्टी का छोटा दीपक फिर,
अंधकार हर जाए॥

मंदिर की शोभा बढ़ाता,
दीपमाला में झलके।
कार्तिक मास में श्रद्धा से,
हर आँगन में चमके॥

शनि दोष मिटानेवाला,
नवग्रह के संग जले।
मनौती दीप जलाकर लोग,
रोग-दुख सब भूल चले॥

लघु उद्योगों की पहचान,
शिल्पी का सम्मान।
मिट्टी का दीपक है सदा,
मंगल का वरदान॥

No comments:

Post a Comment