Search This Blog

Monday, July 18, 2016

सेना भारतीय का यशोगान करें

भारतीय सेना का यशोगान करेंगे हम.

जवान जो है हमारे प्रत्यक्ष रक्षक भगवान.

एक पत्थर का जवाब हज़ारों गोलियों से देना,

एक जवान पर चोट सौ करोड़ भारतीयों पर मान.

एक एक जवान अमूल्य, उनका बहुमूल्य जान.

उन आतंकवादियों के समर्थकों को पहले करना है

जड़- मूल नष्ट, एक चिंगारी उनकी ,सोच छोड़ना ,

दावानल का सामना करने के संकेत.

पंद्रह मिनटसमय माँगा ओवेसी, उन का जीभ तुरंत न काटा,

अब वह पनप रहा हैं, 

बाद में पछतानेसे क्यालाभ.

वीर सैनिकों ! तुझको सलाम.


आप को अपनी जान और देश दोनों  को    बचाना है तो

चौकन्ना रहना,फूँक-फूँक कर कदम रखना.

पत्थरों   की  चोट सहना है कायरता,




आतंकियों  को   भून डालने में ही वीरता.


ऐसे डराना उनको, थर-थर काम्पें शत्रु
,
शत्रुओं को   भारतीय  सेना देख  लघु-शंका बहना है,


दिखाओ अपनी बहादुरी, सिंह स्वप्न  हो जाए.

No comments:

Post a Comment