Monday, December 22, 2014

कृषक दिवस




आज  जग किसान दिवस ,
 ज़रा सोचना गहराई से,

संसार में भारत ही  प्राकृतिक
भूमि सम्पन्न.

खेती  प्रधान देश हमारा.

मौसम है खेती करने लायक.

धन के लिए खेती नष्टकर ,
कारखाना खोलना कहाँ  तक सार्थक.

समृद्ध भूमि ,खेती करने योग्य भूमि,

इसको  अयोग्य बनाकर ,
विदेशों के धंधों के लिए
देश में उनका निमंत्रण कहाँ तक
 बुद्दिमत्ता पूर्ण है.

लाल बहादुर शास्त्री  नारा देकर  गए --
जय -जवान ,जय किसान.
गरम-राज्य  का महत्ता बताकर गए मोहनदास जी.
हम भूल ,जो धंधा हम जानते हैं
उन्हें छोड़ विदेशी पेय के कारखाने ,
विदेशी को मेक इण्डिया के लिए बुला रहे हैं.
हाथ का मक्खन छोड़
घी के लिए विदेशी का मोहताज ;
भारत की समृद्ध भूमि को बंजर बनाना

नदियों का राष्ट्रीय करण करना

मोदी जी का प्रधान कर्म.
 जग में ऐसा देश नहीं ,जहां
सभी प्रकार के अन्ना -फल उगा सके.
अमेरिका में सब खेती बंद ;
न  वहां दवादारू इमली -नीम .
पेड़  तो ऊँचे -ऊँचे ,आज एक पत्ता नहीं,
भारत में तो देखिये ,हरे -भरे पेड़ ,
एक को पतझड़ है तो दूसरा हरा-भरा.
मौसमी फल,मौसमी सब्जियां ,
जडी-बूटियों की कमी नहीं.

आज मोदीजी को मेक इंडिया विदेशियों को
छोड़ ,भारतीय किसानों को प्रोत्साहित करना है;
नदियों  को मिलाकर राष्ट्रीय नदी-जल योजना सपना का
साकार बनना है; छोड़ विदेशी पूँजी,
भारतीयों को पूंजीपति बनाना है.
जय किसान के नारे को
प्राथमिकता देनी है.
कृषी प्रधान देश को औद्योगीकरण करना
सुदर्शन की कहानी
चैन नगर के चार बेकार के समान.
सोचिये भारतीयों!एक साथ मिलकर नारा लगाइए -
जय जवान -जयकिसान.
नदियोंके  राष्ट्रीयकरण पर.
जग कृषक दिवस पर भारत सरकार का ध्यान
भविष्य में भारत अकाल पीड़ित न हो.

No comments:

Post a Comment