वैज्ञानिक चमत्कार
यद्यपि आकाश में प्रकाश भले ही हो,
हमारे लिए तो तम ही तम था.
मगर आज दियासलाई के समान
घर-घर में दूरदर्शन के डिब्बे हैं.
वैज्ञानिक अद्भुत-शक्ति की वजह से
तुम्बा और हरिकोटा चमत्कार की
हरी-भरी भूमि सा पुण्य पर्यटन के क्षेत्र बन गए .
सूर्य ग्रहण के प्रत्यक्ष प्रसार के कारण
हजारों साल की झूठी कहानी
राहू -केतु का निगलना मिट गयी.
आज नानियाँ नयी कहानी
कोलकत्ता में कहती हैं ---
सूर्य प्रेमी को चाँद की प्रेयसी हीरे की
अंगूठी पहनाई है.
बढ़ती जन संख्या में
कट-आउट नदारद होंगे .
रंगबिरंगे पट-रहित
चित्र खींचकर दिखाएँगे.
दूर जाने देरी होगी --
यह दशा बदली और चंद घंटों में
दूरी संकुचित हो गयी.
उन दिनों में वर्षा आयेगी तो
मिथ्या प्रमाणित हो जायेगी.
न वर्षा होगी तो आकर डरायेगी.
वैज्ञानिक चमत्कार ने यह दशा बदलाकर
वर्षा की सूचना सत्य बन गयी.
बादलों के दिनों में
सिल्वर नाइट्रेट छिड्काने पर
होगी वर्षा .
वर्षा ठगे,भले ही नदी सूख जाए
आकाश-गंगा को ले आयेंगे.
पेरियार नामक ज्ञान -अम्ल
तेरी आँखे नकली को
जलानेवाले मशाले.
तेरे होंट सत्य के स्त्रोत.
काले कुरते पहने शान्ति के कबूतर.
तेरा रूप ही निराला.
काले माँ-बत्ती के ज्वाला के समान ,
तेरे दिमाग में ज्ञान के अम्ल ने
तमिलनाडु के कोने -कोने में
रहे मैलों को मिटाया.
तेरे चिंतन की बिजली -बचत करें तो
अनुविद्युत की तुलना बराबर.
No comments:
Post a Comment