Search This Blog

Monday, October 15, 2018

आस्तिकवाद

भ्रष्टाचारी  सब आस्तिकवाद नहीं,
आस्तिकवाद  सब भ्रष्टाचारी  नहीं
हर आदमी नेक नहीं
नेक सब सुखी नहीं.
यथार्थवादी  सब बहुजन विरोधी.
बहुजन सब आदर्शवाद  नहीं.
 झूठा सब सुखी नहीं,
सच्चा सब दुखी नहीं.
 क्षण क्षण  में बात बदलती  है,
क्या सच क्या झूठ पता नहीं.
सब के नचयिता एक ऐसी शक्ति.
मानो वह ईश्वर या अनीश्वर.
सत्य  बोल, असत्य बोल.
दुनिया में  कोई सुखी नहीं.
एकांत में बैठ हर  कोई 
 रोता जरूर.

No comments:

Post a Comment