Friday, June 1, 2012

मित्रता -रिश्ता++++2

मित्रता के सम्बन्ध में नालाडियर ने भी वल्लुवर की राय को ही माना है.
मित्रता को अंग्रजी में unity ,friendship ,intimacy आदि अर्थ दिए गए हैं.

ल.चिदाम्बरानाथर  ने इसका अति व्यापक अर्थ दिए हैं---

सखा,स्नेही,एक विभागीय सखा,अति निकट सम्पर्कि,हितैषी,

हमारे यश के समर्थक,वित्त के सहायक,शुभ - चिन्तक,यारी मंडली का सदश्य,
मर्यादा के लिए लड़ने में साथ देनेवाले,

अनुयायी,पक्ष्दारी,जिसमें दुश्मनी नहीं हो,

प्यार-भाव रखनेवाला,राजनैतिक अधिकार का उपयोग करके साथ देनेवाला, आदि.

दोस्ती का जहाज ही बढ़िया जहाज है.
वह कभी डूबनेवाला नहीं.friendship is the best ship ,that never sinks .

धर्म.अर्थ,काम तीन अध्याय में अर्थ अध्याय में

मित्रता को मित्रता का गहरा पहचान,

मित्रता में अपराध सहना,
असंग मित्र आदि पर बताया गया है.

ईख का उपमान में ईख का जड़ भाग स्वाद से भरा है.
शिक्षितों की दोस्ती वैसी ही है.
ज़रा ऊपरी भाग खारा होता है.अशिक्षितों की मित्रता वैसी ही है.

नालाडियर मित्रता निभाने के बारे में कहते हैं --
 दोस्तों में भी कभी-कभी गलतियाँ  होती है,
तब उनपर गुस्सा दिखाने पर दोस्ती टूट जायेगी.
एक गलत शब्द या गलत कार्य
करने पर उसे सह लेना या माफ करना ही आदर्श मित्रता है।

.

No comments:

Post a Comment